गोसाई की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत कटघर लालगंज के मसीरपुर सिनेमा हाल तिराहे पर सड़क के किनारे बनी नाली जाम होने से नाली का गंदा पानी यूको बैक लालगंज, जीवन बीमा कार्यालय लालगंज , नेशनल इंश्योरेंस कार्यालय के सामने सड़क की पटरी पर बह रहा है। जिससे इंश्योरेंस कराने सहित दुकानो पर खरीदारी करने आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिले से होकर नगर पंचायत कटघर लालगंज वाया वाराणसी जाने वाले सड़क मार्ग पर विकासखंड लालगंज के मसीरपुर सिनेमा हाल तिराहे पर महीनों से नाली जाम होने के कारण नाली का गंदा पानी सिनेमा हाल तिराहे के राजऋषि बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गेट, से लेकर महिंद्रा फाइनेंस, यूको बैंक, नेशनल इंश्योरेंस, भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के सामने तक कई महीनों से नाली का गंदा पानी भरा है जिससे बैंक के ग्राहकों सहित कार्यालय जाने मे आने जाने वाले ग्रामीणों व दुकानदारों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है कभी-कभी नाली के गंदे पानी में मोटरसाइकिल व साइकिल सवार गिरकर घायल भी हो जाते हैं। स्थानीय राहुल, विनोद, अमित, श्रीकांत दीक्षित, अंसार, लक्ष्मी कन्नौजिया के अनुसार नाली जाम होने से रोड पर गंदा पानी बह रहा है हल्की भी बरसात हो जाने पर पूरी नाली की गंदगी रोड पर बहती है जिससे समस्या उत्पन्न होती है, वही इस मामले में ईओ विनय शंकर अवस्थी ने बताया नाला सड़क पर ओवर फ्लो होकर बहने की सूचना प्राप्त हुई है जल्द सफाई कराई जाएगी।
रिपोर्ट-मो0 तारिक बेग