लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव में आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर राहगीरों के लिए सड़क तो बनाई गई है लेकिन जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के परिणाम स्वरूप सड़क की दशा खराब हो चुकी है।
पिछले कई दिनों से आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर देवगांव में मार्ग पर पानी बह रहा है। इस वजह से मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। जल निकासी का उचित प्रबंध न होने से घर का पानी लोग बाहर मुख्य मार्ग पर ही बहा रहे हैं। जिससे हाल में बनी सड़क खराब हो गई है और सड़क में गड्ढा हो गया है। इससे आवागमन करने वाले लोग पानी भरा होने के परिणाम स्वरूप देख नहीं पाते और गड्ढे में फंसकर गिरकर घायल भी हो रहे हैं। जल निकासी के लिए वर्षों से लोगों की मांग के बावजूद अब तक इस ओर कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है और जल निकासी का कोई प्रबंध न होने से लोग अपने घर का पानी सड़क पर ही बहा रहे हैं जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद