नाली जाम होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी

शेयर करे

पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के पुरानी बाजार मार्ग पर नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गंदा पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाजार निवासी संतोष, बबलू, अरविंद, रोहित, अंकुर, अमरजीत, पंकज आदि का कहना है कि काफी दिनों से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। इस मार्ग से दो पहिया वाहन चालक, बच्चे व बुजुर्ग नाली के पानी में अक्सर फिसल कर गिरने से चोटिल हो जाते हैं। इसके साथ ही दो पहिया वाहन से निकलने पर गंदा पानी वाहन सवारों पर गिरता है। हालत यह है कि पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। ऐसे में छोटे बच्चों को विद्यालय पहुंचने के लिए अन्य रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। इस संबंध में एडीओ पंचायत पारसनाथ यादव का कहना है कि जल्द ही सफाई कर्मियों की टीम बनाकर उसकी सफाई करवा दूंगा।
रिपोर्ट-नरसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *