बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा के नेबुआडीह गांव के भटिही चौराहे पर जलनिकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायत की गई। फिर भी समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि नाली जाम होने के कारण उनके घरों में नाबदान का पानी जमा हो गया है जिसके चलते पानी से दुर्गंध आ रही है। लोगों का घरों में रहना दूभर हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की गई लेकिन प्रधान द्वारा मात्र आश्वासन दिया जा रहा है। जिस क्षेत्र में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर चौपाल लगाकर जनसुनवई कर रहे हों और लगातार कई महीनो से क्षेत्र में बने हुए हैं उस क्षेत्र की नालिया पंचायती विभाग की पोल खोल रहा है। ग्राम पंचायत नेबुआडी की भटिही चौराहे की नालिया पूरी तरह से पट चुकी हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नाली की सफाई के लिए प्रधान द्वारा पैसा मांगा जाता है। पिछली बार हम लोगों ने प्रधान को पैसा भी दिया और नाली की सफाई भी नहीं की गई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही नाली की सफाई नहीं होती तो हम ब्लॉक में ताला जड़ने का काम करेंगे।
इस संबंध में ग्रामीणों ने व्यक्तिगत रूप से बीडीओ सागर सिंह से भी शिकायत की थी। लेकिन उन्होंने भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी भेज कर शीघ्र ही नाली की सफाई कराई जाएगी।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह