सड़क पर बह रहा गंदे नाले का पानी, प्रभावित हो रही बाजार

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर से सटे जुनेदगंज चौराहे से 200 मी. रोड पर गंदे नाले का पानी बह रहा है। यहां साप्ताह में दो बार लगने वाले बाजार में लोगों को समस्या होती है। इसे लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है।
उक्त चौराहा जनपद के कई ब्लाक और तहसील को जोड़ता है। इस चौराहे से लगभग हजारों वाहन और कई हजार लोगों का आवागमन होता है। यहां सप्ताह में बृहस्पतिवार और रविवार को बाजार लगती हैं। दूर दराज के दुकानदारों द्वारा गेहूं, चावल, दाल, मसाला, सब्जी तथा रोजमर्रा की घरेलू उपयोग वाली चीजें कम दामों में बेची जाती हैं। शहर वासियों द्वारा यहीं से अधिक संख्या में खरीदारी की जाती है। लेकिन यहां सालों से गंदे नाले का पानी चौराहे से लेकर लगभग 200 मीटर उत्तर आधी सड़क पर फैला हुआ है। कचरे से निकलने वाली दुर्गंध बीमारियों को दावत दे रही है। इस रास्ते से तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती हैं लेकिन किसी का ध्यान इधर नहीं जाता है। गंदे नाले के पानी की वजह से साप्ताहिक लगने वाली बाजार भी प्रभावित हो रही है। इससे दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। देखना यह है कि प्रशासन की निगाहें इस पर कब पड़ती है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *