सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड अहरौला के भोगईचा से अतरौलिया जाने वाले मार्ग पर स्थित भोगईचा गांव में गन्दे नाले का पानी सड़क पर बहने के कारण आए दिन कोई न कोई इस पानी में गिरता रहता है। इस संबंध में गांव के प्रधान फूलचंद राम ने बताया कि गांव के दबंगों द्वारा ग्रामसभा की जमीन के गड्ढे में पानी नहीं गिरने दिया जा रहा है। जब मैं पक्के नल का पानी गिराने जाता हूं तो दबंगों द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। गांव के ही शिवप्रसाद पाण्डेय पुत्र वंशराज ने भी कहा कि गन्दे नाले का पानी मेरे दरवाजे के सामने बह रहा है जिससे बदबू के कारण जीना दूभर हो गया है। ऐसी स्थिति में प्रशासन से मांग किया कि दबंग पर अंकुश लगाते हुए नाली को ग्रामसभा के गड्ढे में गिरवाया जाय। तत्काल दबंग पर अंकुश लगाया जाय। इस मौके पर राजेंद्र यादव, मदन मोहन पाण्डेय, भानु प्रताप पाण्डेय, अनिरुद्ध उपाध्याय, आकाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *