छठ पूजा घाटों के किनारे नहीं दिखनी चाहिए गंदगीः डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने एवं छठ पूजा की सभी तैयारियों को समय से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत मंगलवार को गौरीशंकर घाट एवं दलालघाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को नदी में समय से बैरीकेटिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कहा कि घाट के किनारे कहीं पर गंदगी नहीं दिखायी देनी चाहिए। उन्होंने छठ पूजा वाले सभी घाटों पर सफाई व्यवस्था, बैरीकेटिंग एवं लाईट, सजावट आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराने का निर्देश ईओ नगर पालिका को दिया। उन्होने कहा कि सभी घाटों पर गोताखोर एवं पर्याप्त नावों की व्यवस्था तथा पुलिस बल की तैनाती की गयी है। सभी स्तर से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ हो तथा किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि छठ पूजा के लिए पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की ड्यूटी सभी जगह लगायी गयी है। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता, ईओ नगर पालिका आजमगढ़ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *