रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक, डॉ.संजय सिंह ने कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ को सदर तहसील के गंभीरवन में प्राप्त भूमि का, विश्वविद्यालय के अपर निदेशक प्रसार डॉ.आरआर सिंह के साथ निरीक्षण किया। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो.धीरेन्द्र कुमार सिंह ने उनका स्वागत कर प्राप्त भूमि के बारे में विस्तार से चर्चा की। महानिदेशक ने कहा कि जल्द से जल्द शोध केंद्र विकसित किया जाय जिससे छात्र अपने ट्रायल लगाकर शोध कार्य सकें। इस शोध केंद्र को विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से फंड विकसित किया जा सकता है। यहां के किसानों के उत्तरोत्तर विकास के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। अधिष्ठाता ने कहा कि इस भूमि में क्षमता है कि अच्छा बीज़ उत्पादन हो सके। साथ ही पूर्वांचल की परिस्थितियों के अनुसार शोध किए जा सकें। उन्होंने सभी वैज्ञानिकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही शोध करने के लिए प्रेरित भी किया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा