रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। माघी पूर्णिमा पर अवंतिकापुरी आवंक धाम सरोवर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। लोगो ने स्नान कर मंदिर मे ंपूजन किया। राजा जन्मेजय की नाग यज्ञ भूमि पर स्थित 84 बीघे के सरोवर में विभिन्न पर्व पर स्नान का विशेष महत्व होता है। इन दिनों त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान के चलते जो वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं वे पवित्र स्थानो पर ही आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। बुधवार को सुबह ही श्रद्धालुओं की भीड़ घाट पर स्नान के लिए जुट गई। लोगों ने सरोवर में स्नान के बाद मंदिर मंे पूजन कर मन्नतें मांगी। बाहर फूल माला के साथ ही अन्य दुकाने भी लगी रहीं। अवंतिका सेवा समिति ने घाट की साफ सफाई की थी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा