आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपदीय विद्यालय क्रीड़ा समिति की एक बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें दिनेश कुमार सिंह प्रवक्ता उद्योग विद्यालय इण्टर कालेज कोयलसा को पुनः सचिव चुना गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में जनपदीय क्रीडा समिति की बैठक की गयी जिसमें दिनेश कुमार सिंह को सचिव, जनपदीय विद्यालयी क्रीड़ा समिति में मनोज कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक पदेन अध्यक्ष, समीर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपाध्यक्ष, रफअत परवीन प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ कोषाध्यक्ष चुनी गयी। इसके अतिरिक्त सदस्य के रूप में सुरेन्द यादव बीइओ, राजेश कुमार यादव प्रधानाचार्य, जैदनुजल्लाह, डा. संगीता सिंह, अवधेश यादव, रेखा सिंह, रामसिंह, अनीता साइलेस, सर्वेश सिंह, अमिता मिश्रा, रामजनम, अनुपमा सिंह, विजय यादव, सरोज कुमारी चुनी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय को कम से कम दो खेलों में प्रतिभाग करना अनिवार्य है। साथ ही सभी प्रधानाचार्याे को अगस्त माह के वेतन से पूर्व जनपदीय क्रीड़ा कोष में जनपदीय अंश जमा करने हेतु निर्देशित किया। क्रीड़ा सचिव निदेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेशीय खेल कूद कार्यक्रम आ चुका है इस वर्ष हैण्डबाल एवं कबड्डी की प्रदेशीय प्रतियोगिता का आयोजन आजमगढ़ में होना है, इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। सभी प्रधानाचार्य अपने विद्यालय से खेल शिक्षक को खेल एवं शारीरिक शिक्षा में अवश्य लगाएं। बैठक में मनोज कुमार मिश्र, समीर, रामआसरे यादव, निदेश सिंह, सुरेन्द्र यादव, राजेश यादव, डा. संगीता सिंह, अवधेश यादव, रामसिंह, सर्वेश सिंह, रामजनम, विनोद सिंह, भूपेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार