फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दुर्वासा धाम जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है। जिस पर चलना लोगों का दुभर हो गया है। इस तपोस्थली पर काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है लेकिन इस मार्ग की सुधि न तो विभाग ले रहा है न तो जन प्रतिनिधि।
फूलपुर तहसील व निजामाबाद तहसील क्षेत्र की सीमा पर स्थित ऋषिदुर्वासा की तपोस्थली दुर्वासा गाव के तमसा -मंजुसा नदी के संगम पर स्थित है। जहाँ दुर्वासा ऋषि की तपोस्थली फूलपुर तहसील के बनहर मय चक गजड़ी में स्थित है और श्रद्धालु मंजुसा नदी पर बने पुल से होकर दर्शन करने जाते है वही निजामाबाद तहसील के दुर्वासा गाव में शिव भगवान का मन्दिर है मान्यता है कि ऋषि दुर्वासा तपोस्थली से संगम पर स्नान कर शिव भगवान की आराधना करते थे दुर्वासा गाव स्थित शिव मन्दिर में फूलपुर तहसील के बरौली गांव के पास से खादा निजामाबाद मार्ग से ऋषि दुर्वासा धाम तक पिच मार्ग बना है जो धाम तक जाकर वहां से कप्तानगंज तक चला जाता है इधर अहिरौला फुलवरिया अम्बेडकर नगर जाने वाली सड़क को जोड़ता है। परन्तु इस मार्ग की स्थित सदैव खराब ही रहती है जगह जगह सड़के टूट गयी है। बरसात हो जाये तो टूटी सड़को में पानी भर जाता है। आवागमन करने वाले गिरते रहते है दो दिन की हल्की बारिश में टूटी सड़को पर जल जमाव हो जाने से यात्रा करने वाले परेशान हो रहे हैं और गिर कर घायल हो रहे हैं। चतरा दुर्वासा के पूर्व प्रधान रामकवल तिवारी, दिवाकर तिवारी, अशोक सिह, नीरज सिह, फूलचंद, पूर्व प्रमुख सुबास यादव, अजित चौधरी, प्रेमचन्द गिरी आदि ने शासन प्रशासन से माग की है कि धाम की प्रसिद्धता को देखते हुए सरकार व पीडब्लूडी के अधिकारी दुर्वासा धाम को जाने वाली सड़क की मरम्मत करा गढ्ढा मुक्त सड़क बनाए और प्रशासन बरसात से पूर्व जल निकासी के लिए नालों की सफाईं और सड़क किनारे कब्जा युक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराये। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर नरेन्द्र कुमार गंगवार ने बताया गया कि तहसील क्षेत्र से सटा होने और सरहदी गांव के लोगों का आवागमन होता है इसके लिए लोकनिर्माण विभाग को पत्र लिखकर मरम्मत कराऊंगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय