फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फरिहा सरायमीर रोड पर लगे जर्जर विद्युत पोल से विद्युत की सप्लाई धड़ल्ले से की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्युत पोल कई महीनों से बीच से टूट गया है अभी तक नया पोल नहीं लगाया गया। क्षेत्र में तमाम बिजली अधिकारी व कर्मचारी चेकिंग के लिए घूमते रहते हैं लेकिन किसी जिम्मेदार की नजर इस टूटे विद्युत पोल पर नहीं पड़ी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जर्जर विद्युत पोल से 11000 बोल्ट की विद्युत सप्लाई की जा रही है। लेकिन विभागीय कर्मचारियों की नजर इस पर नहीं पड़ी। विद्युत पोल फरिहा से सरायमीर मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे फरिहा के मौहरिया गांव के सामने लगाया गया है जो इस समय जर्जर अवस्था में है। इस रोड से हमेशा छोटी बड़ी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। यदि कहीं यह विद्युत पोल टूटा या गिरा तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। फरिहा क्षेत्र में मोहम्मदपुर उप केंद्र से बिजली की सप्लाई की जाती है। विद्युत विभाग की लापरवाही कभी बड़ा हादसा करा सकती है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव