जर्जर विद्युत पोल दे रहा दुर्घटना को दावत

शेयर करे

अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर के मुख्य चौक स्थित जर्जर बिजली का एक पोल कभी भी धाराशायी हो सकता है। इस लोहे के पोल के नीचे का हिस्सा जंग लगकर एक तिहाई खत्म हो गया है। बिजली के लगे तारों के सहारे यह पोल खड़ा है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है।
जीयनपुर नगर पंचायत में स्थित बाजार खास में एक लोहे का विद्युत पोल लगा है जो काफी पुराना है। विद्युत पोल के नीचे का हिस्सा जंग लगकर एक तिहाई खत्म हो चुका है और बिजली के तारों के सहारे पोल खड़ा है। जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारी एवं उच्च अधिकारियों का रोजाना आना-जाना होता है और अक्सर जीयनपुर में विद्युत चेकिंग भी होती है। लेकिन फिर भी बिजली विभाग के किसी कर्मचारी या उच्चाधिकारी की इस जजर्र पोल की तरफ नजर नहीं जा रही है। जिससे आसपास के दुकानदार भी दहशत में हैं कि कहीं किसी दिन यह पोल कोई बड़ी दुर्घटना न खड़ी कर दे।
दुकानदार सुनील सोनी ने कहा कि अगर यह पोल जल्द नहीं बदला गया तो कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मैंने इस जर्जर पोल को बदलने के लिए बिजली विभाग के ग्रुप में और लाइनमैन से इसकी शिकायत की थी। लेकिन अभी तक बदला नहीं गया। इस संबंध में एसडीओ राजू कुमार ने बताया कि जेई को टीम के साथ भेजा गया है जो मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। जर्जर पोल को भी जल्द से जल्द बदलवा दिया जाएगा।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *