आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले के हरबंशपुर में महिलाओं की आधुनिक फैशन ज़रूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से सिन्दूरी लेडिज़ वियर का एक्सक्लूसिव शो-रूम बड़े धूमधाम से शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर डी.आई.जी. रेंज आजमगढ़, सुनील कुमार सिंह ने फीता काटकर शो-रूम को जनपद वासियों को समर्पित किया।
भव्य उद्घाटन समारोह में नगरवासियों और गणमान्य लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। खास बात यह है कि यह शो-रूम महिलाओं के लिए महानगरीय तर्ज पर ब्राण्डेड और डिज़ाइनर लेडिज़ वियर का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आया है, जिससे आजमगढ़ की महिलाएँ अब फैशन और ट्रेंड्स के लिए बड़े शहरों का रुख किए बिना ही आधुनिक परिधानों का आनंद उठा सकेंगी, प्रतिष्ठा के उद्घाटन में डायरेक्टर अरविंद सेठ ने बताया कि हम आजमगढ़ के लोगों के लिए कुछ नया और बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और एक छत के नीचे ज्वेलरी से लेकर आधुनिक वस्त्रालय का जबरदस्त ब्रांड लाये हैं उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता राधेश्याम सिंह गुड्ड, सपा नेता शैलेन्द्र यादव, प्रेमू यादव, वेद पाण्डेय, श्याम यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार