डीआईजी ने पुलिस लाइन में लाइब्रेरी व अस्पताल का किया उद्घाटन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डीआईजी अखिलेश कुमार द्वारा सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में लाईब्रेरी व अस्पताल का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्ताल व उनके बच्चों की पढ़ाई व तैयारी के लिए लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है।
पुलिस लाइन परिसर में अस्पातल व लाइब्रेरी के उद्घाटन के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जो पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में नियुक्त हैं जिनके परिवार पुलिस लाइन परिसर में रहते हैं तथा जनपद में नियुक्त पुलिस कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है। पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए एक सेटेलाइट तरीके से ऐसी अच्छी जगह जहां वह बैठकर पढ़ सकें। उन्होने बताया कि बहुत से पुलिस कर्मियों के बच्चे बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते हैं तथा बहुत से बच्चे कम्पटीशन की तैयारी करते हैं। उनको यह सारी सुविधाएं एक जगह मिल सके जिससे की वह अच्छी तरह से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें। यहां 55 केविन की लाइब्रेरी बनायी गयी है जिससे बच्चे अच्छे माहौल में अपनी तैयारी करेगें यहां तैयारी की पुस्तकें व मैगजीन भी उपलब्ध रहेगी।
इसके साथ ही उन्होने बताया कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक अस्पताल का भी उद्घाटन किया गया है इसमें प्राथमिक उपचार की सारी सुविधाएं व दवांए उपलब्ध रहेंगी। उन्होने बताया कि किसी भी पुलिस कर्मी को यदि कोई समस्या है तो वह डाक्टर को दिखाकर अपना परीक्षण करा सकता है तथा यहां से दवा भी ले सकता है। उन्होने कहा कि यह दोनों उद्घाटन पुलिस कर्मियों व उनके परिवार के कल्याण के लिए किया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल/ प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *