आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली नगर का निरीक्षण किया गया।
डीआईजी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान कई दिशा निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि मुकदमों में बंद निष्प्रयोजन वाहनों की निलामी कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया जाय। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में हो रहे निर्माण कार्य का दोनों अधिकारियों ने जायजा लिया और निर्माण कार्य की प्रगति से संतुष्ट दिखे उन्होने कोतवाली परिसर में अधिक साफ सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित किया। निर्माणाधीन बैरेक व आवासों का निरीक्षण कर अतिशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु मुख्यालय से पत्राचार कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। दोनों अधिकारियों ने टापटेन अपराधियों की सम्पत्तियों की पैमाइश कराकर अवैध अतिक्रमण या सरकारी सम्पति पर कब्जा पाये जाने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही कार्रवाई का निर्देश दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार