डीआईजी और एसपी ने किया रूट मार्च

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार देर शाम पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने माहुल पुलिस चौकी पर ताजियादारो से रूबरू हुए। उसके बाद बाजार में रूटमार्च कर शांति और सुरक्षा का भरोसा दिया। डीआईजी और एसपी के आकस्मिक दौरे से महकमे के लोगो में हड़कंप की स्थिति रही।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार कप्तान अनुराग आर्य के साथ सर्व प्रथम माहुल पुलिस चौकी पर पहुंचे और ताजियादारो से त्यौहार मनाने में समस्या आदि पर प्रश्न पूछा। ताजियादारो के जबाबो से संतुष्ट होकर पांच मिनट बाद ये चौकी से निकले और यहां से कुरैशी चौक तक पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया और अधीनस्थों से ताजिया दफन के रास्तों और कर्बला आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर महेंद्र कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे, चौकी प्रभारी माहुल लालबहादुर बिंद, वरिष्ठ उप निरीक्षक पवन सिंह, चेयरमैन माहुल लियाकत अली, कैसर हुसैन, सैफ अब्बास रिजवी, राशिद अली आदि लोग उपस्थित रहे।

अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार- मुहर्रम के त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार देर शाम थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक व पुलिस कर्मियों के साथ,नगर पंचायत में ताजियादारो से रूबरू हुए।नगर में सभी 9 चौक ताजियों के लिए बनाए गए है जिसमें एक ताज़िया बौड़रा लछिराम पुर व एक तजियादार देहुला के भी रहे जो नगर में ही अपनी ताजिया लाते है, उन लोगो से भी वार्ता किये। उसके बाद नगर में रूटमार्च कर शांति और सुरक्षा का भरोसा दिया। नगर में सभी 11 ताजियादारो से मुहर्रम त्योहार मनाने में समस्या आदि के बारे में पूछा। कुछ ताजियादारो ने नगर पंचायत में ताज़िया जाने के रास्ते मे लटक रहे विद्युत तारों के बारे में थाना प्रभारी को अवगत कराया ।थाना प्रभारी ने विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी व जेई को फोन कर अति शीघ्र लटक रहे विद्युत के तारों को सही करने का निर्देश दिया। ताजियादारो द्वारा नगर में बनाए गए चौक का भी निरीक्षण किया। ताजियादारो को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करें। निर्धारित रूट से ही ताजिया को ले जाएं बहुत बड़े ताजिया का निर्माण न करें जिससे कि कोई बाधा उत्पन्न न हो तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
रिपोर्ट-श्यामसिंह/आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *