आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले में वादी दिवस का आगाज हुआ, तो डीआइजी और कप्तान ने भी वादी का पक्ष जानने का प्रयास किया। डीआइजी वैभव कृष्ण ने सरायमीर व शहर कोतवाली, तो एसपी हेमराज मीना ने सिधारी और मुबारकपुर थाने पर पहुंचकर वादी से बातचीत की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिधारी व थाना मुबारकपुर में आए वादी मुकदमा से वार्ता किया गया व मुकदमों की स्थिति का जायजा लिया गया। थाना मुबारकपुर में उपस्थित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
तरवां प्रतिनिधि के अनुसार थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में वादी दिवस का आयोजन किया गया। आइजीआरएस पोर्टल पर पड़े सभी प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया गया और लोगों को दिशा- निर्देश दिया गया। जिनकी समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हुआ उसे तत्काल निस्तारित करने का भी थानाध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष ने एक-एक प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया तथा उनकी समस्याओं को सुना। मामले का निस्तारण करने के लिए सभी हलका इंचार्ज को निर्देशित किया। कुल 35 प्रार्थना पत्रों पर थानाध्यक्ष ने सुनवाई की। चौकी इंचार्ज पकड़ी, चौकी इंचार्ज बांेगरिया, चौकी इंचार्ज रासेपुर, प्रमोद यादव दीवान, वरिष्ठ उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल/दीपक सिंह