फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील क्षेत्र के गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए जाने वाली सड़क जर्जर होने से छात्राओं एवं ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से तत्काल सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग किया।
फूलपुर तहसील के मुस्तफाबाद गांव स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय शेखपुर पिपरी रोड पर स्थित है। सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य केवल कोरम पूरा किया जाता है। लापरवाही पूर्वक मरम्मत कार्य विभाग की उदासीनता को दर्शाता है। छात्राओं और ग्रामीणों को जर्जर सड़क से आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। अक्सर लोग गिरकर घायल होते रहते हैं। बड़े-बड़े गड्ढे और बिखरी गिट्टियां लोगों के लिए फजीहत बनी हुई है। उद्धव यादव, मो.असलम, गामा, श्याम लाल यादव, सुरेंद्र मौर्य, मारुति उपाध्याय, राकेश यादव, पूर्व प्रधान असलम अहमद आदि ने उच्चाधिकारियों से तत्काल जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग किया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय