पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उपभोक्ताओं की विद्युत समस्या के निराकरण तथा सरकार की चल रही योजनाओं से जागरूक करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत समस्याओं का निदान किया गया।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सगड़ी, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड रैदोपुर द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए उच्च प्रबंधन के निर्देशानुसार 24 सितंबर को सेवा पर्व अभियान के तहत गुलवा गौरी बिलरियागंज कार्यालय के कैंपस में बृहद मेगा कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता डीके अग्रवाल द्वारा उपभोक्ताओं को विभिन्न मामलों में जागरूक किया गया।
पीएम सूर्य घर विद्युत बिजली योजना के बारे में उपस्थित उपभोक्ताओं को विस्तृत जानकारी दी गई। स्मार्ट मीटर के संबंध में भ्रान्तियों को दूर किया गया। उसी के साथ 1912 पोर्टल पर समस्त शिकायतों को पंजीकृत कर निस्तारण किया गया। उपभोक्ताओं से उनकी समस्या की जानकारी लेकर निराकरण किया गया।
इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी बिलरियागंज तुषार श्रीवास्तव, विद्युत उपखंड अधिकारी जीयनपुर राजू, विद्युत उपखंड अधिकारी महराजगंज बृजेश कुमार राव मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय