आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सांसद लोकसभा सदर/अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में तथा सह अध्यक्ष सांसद लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीएमजेएसवाई के अन्तर्गत बनने वाली सड़कों को निर्धारित समय के अन्दर गुणवत्तायुक्त पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जो भी सड़क निर्माण कराया जाए, यह सुनिश्चित किया जाए कि उसमें कहीं भी जल जमाव न हो एवं वह सड़क 5 वर्ष से पहले नही टूटनी चाहिए। जिन सड़कों के टेण्डर की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, उसका कार्य समय से प्रारम्भ करायें एवं टेन्डर के अनुसार समय से कार्य न पूर्ण करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करें। सांसद ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाय। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि कराये गये विकास कार्यों के गुणवत्ता की जांच भी सुनिश्चित करायी जाय।
सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पाइप लाइन डालने के लिए काटी गयी सड़कों का रोड रेस्टोरेशन गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित किया जाए।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 100 शैय्यायुक्त अस्पतालों में एण्टी वेनम एवं रेबीज के इन्जेक्शन की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होने एसीएमओ को निर्देश दिया कि मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में तत्काल सभी अनियमितताओं को दूर करें एवं सिटी स्कैन मशीन को तत्काल ठीक करायें, जिससे गरीबों/जरूरतमंदों की जांच हो सके।
रिपोर्ट-सुबास लाल