भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से बेइमानी पर उतारू: धर्मेंद्र

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र स्थित एक मैरिज हॉल में बुधवार को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव रहे, जिनका स्वागत क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज के नेतृत्व में माला पहनाकर किया गया।
सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से बेइमानी पर उतर आई है। एसआईआर योजना को देश में लागू न होने देने के लिए अखिलेश यादव ने विपक्ष के साथ मिलकर बड़ा संघर्ष किया। बावजूद इसके बिहार में शुरुआत में ही करीब पैंसठ हजार वोट काट दिए गए। उन्होंने कहा कि समीक्षा के नाम पर कितने वोट काटे गए, इसका अब तक कोई स्पष्ट आकलन नहीं हुआ है। कार्यकर्ता सतर्क रहे, जिसके परिणामस्वरूप पिछले चुनाव में 48 घंटे के भीतर 32 जिलों में ईवीएम में अनियमितता पकड़ी गई थी।
उन्होंने कहा कि एसआईआर के माध्यम से वोट काटने की साजिश को नाकाम करना होगा। पीडीए का एक-एक वोट बचाना जरूरी है ताकि भाजपा फिर सत्ता में वापसी न कर सके। धर्मेंद्र यादव ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी जमानत बचाने तक के लिए संघर्ष करती नजर आएगी।
इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद यादव, रामश्रय विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, नफीस अहमद, डॉ. संग्राम यादव, शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, दरोगा प्रसाद सरोज, डॉ. एचएन पटेल, कमलाकांत राजभर, श्याम बहादुर सिंह यादव, शरद यादव, सूरज यादव, विधायक पूजा सरोज, सुनीता सिंह, आदि उपस्थित रहीं। अध्यक्षता राजनरायन यादव तथा संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *