बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के धर्मशाला से प्रथम देव स्थान जाने वाली 10 किलोमीटर सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके जिससे यात्रा करने वाले राहगीरों को काफी समस्या हो रही है। सड़क की मरम्मत के लिए कई बार ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और शिकायती पत्र भी तहसील दिवस पर दिया लेकिन समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया गया।
यह रोड अतरौलिया और कोयलसा ब्लॉक को जोड़ने का काम करता है। इस रोड से मदियापार और अतरौलिया की दूरी काफी कम हो जाती है। सैकड़ो की संख्या में इस रोड से स्कूली छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगा रहता है। रोड की गिट्टी उखड़ चुकी है जिससे स्कूली छात्राएं गिरकर चोटिल हो जाती है। रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं इतना ही नहीं रोड के किनारे जंगली झाड़ियां होने के चलते बड़े वाहन आने पर लोगों को पास लेने और देने में काफी समस्या होती है। विभागीय उदासीनता के चलते इस रोड का लगभग पिछले 5 वर्षों से न तो निर्माण किया गया न ही मरम्मत की गयी।
ग्रामीण विमल कुमार, मिन्टू, सनी सिंह, अभिषेक ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से यह रोड टूट चुकी है जिसकी आज तक न तो मरम्मत की गई न ही रोड का निर्माण किया गया जिसकी शिकायत कई बार की गई।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी जेई धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि इस रोड का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, स्वीकृत होते ही रोड का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह