धनतेरस पर बाजार में धनवर्षा, जमकर हुई खरीदारी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शुक्रवार को नगर पंचायत व आसपास में धनतेरस को लेकर सजी दुकानों में जमकर खरीदारी हुई। नगर में धनतेरस को लेकर सुबह से ही बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही। बाजार व आस पास के बाजारों में धनतेरस पर जमकर धनवर्षा हुई।
इस वर्ष का धनतेरस बाजार पिछली बार के धनतेरस बाजार से उछाल पर रही। पर्व पर सुबह से लेकर देर रात तक बाजार खरीदारों से गुलजार रहा। नगर पंचायत में पिछले धनतेरस पर लगभग लाखो का व्यवसाय हुआ था। इस बार धनतेरस बाजार में इससे भी अधिक का व्यवसाय का आकलन लगाया जा रहा है। इसमें ज्यादातर खरीदारी मिट्टी से बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्तिया, विद्युत झालर, बड़े-छोटे वाहन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स व बर्तन की हुई जहां सुबह दस बजे से ही लोग धनतेरस की खरीदारी करने बाजार पहुंचने लगे थे। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, बाजार की रौनक बढ़ती रही। शाम में नगर पंचायत के रामपूजन चौक, पटेल चौक, केशरी चौक, बब्बर चौक, गोला बाजार, बरन चौक, दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर मेले का माहौल कायम हो गया। केशरी चौक से लेकर बब्बर चौक व मेन बाजार तक लोगों का तांता लगा रहा और यह स्थिति देर रात तक रही। धनतेरस बाजार में पहुंचे लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करते देखे गए वहीं चम्मच से लेकर वाहनों तक खरीदारी हुई।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *