ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरैया पल्हना में 600 से ज़्यादा छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया गया। फोन पाकर सभी छात्र छात्राआंे के चेहरे प्रफुल्लित हो गये।
मुख्य अतिथि लालगंज सांसद संगीता आज़ाद रही। उन्होंने कहा कि डीजी शक्ति योजना एक महत्वाकांक्षी एवं संचारपयोगी योजना है। इस योजना से सभी छात्र छात्राओं को सकारात्मक एवं शिक्षणोपयोगी के साथ अपने आसपास के लोगों को भी इसका लाभ दिया जा सकता है। स्मार्ट फ़ोन से आप देश विदेश की सभी जानकारियां आसानी से पा सकते हैं। आप इसे एक ट्विटर कोच के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने सभी छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर प्रबंधक एवं पूर्व विधायक आज़ाद अरिमर्दन, ग्राम सभा पवनी कला वकील चौरासिया, रामा साहू, डॉ.दिनेश कुमार, मनीष कुमार, राजनंद यादव, रामाशिष चौहान, राजाराम, प्राचार्य एवं फोन वितरण नोडल अधिकारी प्रदुत कुमार, हरिश्चंद्र, महेंद्र राम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एमके राय