लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव का निरीक्षण करने आए डीजी हेल्थ बृजेश राठौर ने स्पष्ट रूप से कहा कि चिकित्सा सेवा बेहतर बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। लालगंज में प्रसव के दौरान महिला की मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई जाएगी तथा जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी। आजमगढ़ सीएमओ आफिस में तैनात कर्मचारियों द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने के मामले में एटीएस द्वारा की गई गिरफ्तारी के संबंध में उन्होंने कहा कि सीएमओ आफिस ही नहीं पंचायती राज कार्यालय से भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं जो भी अपनी आईडी शेयर करता है उसकी जिम्मेदारी होती है। अगर कोई गलत पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला हास्पिटल लालगंज के विषय में प्रश्न किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि उसकी भी जांच करा कर जो उचित होगा कराया जाएगा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद