आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शारदीय नवरात्र में जनमानस मां भगवती की आराधना में लीन हो गया है। नवरात्र के चौथे दिन रविवार को देवी के कूष्मांडा स्वरूप की आराधना में भक्त लीन रहे, तो मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हर किसी ने अपने हिसाब से पूजा-अर्चन कर मां का आशीर्वाद मांगा। मंदिरों में घंट-घड़ियाल की ध्वनि के बीच माता को प्रसन्न किया गया। घरों में स्थापित कलश के सामने सुबह-शाम लोग दीपक जलाकर देवी के सामने सिर झुका रहे हैं। कहीं दुर्गा सप्तशती के श्लोक गूंज रहे हैं, तो कोई दुर्गा चालीसा का पाठ करके मां को प्रसन्न कर रहा है।
शहर के मुख्य चौक स्थित दक्षिण मुखी देवी मंदिर, बड़ादेव, रैदोपुर स्थित दुर्गा मंदिर, पल्हना क्षेत्र के पाल्हमेश्वरी धाम, निजामाबाद क्षेत्र के शीतला माता मंदिर सहित हर छोटे-बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दूसरी तरफ विंध्याचल और चौकिया धाम के दर्शन की भी परंपरा है। इसलिए प्रतिदिन शहर से लोग देवी धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। नौ दिन व्रत रखने वाले नियमित मंदिरों में पहुंच रहे हैं। व्रत पर्व होने के कारण शहर से लेकर गांवों तक में फलों की बिक्री भी तेज हो गई है।
इनसेट–
फल दुकानदारों ने भी किया नमक से परहेज
आजमगढ़। नवरात्र में नौ दिन व्रत रखने वाले एक ओर जहां फलाहार कर रहे हैं, तो वहीं तमाम दुकानदार व्रत को देखते हुए साफ-सफाई का पूरा ध्यान दे रहे हैं। फल की दुकान करने वालों ने नमक से परहेज कर रखा है। मुख्य चौक पर फल की दुकान करने वाले केदार सोनकर ने बताया कि हर नवरात्र किसी भी फल का जूस मांगने वाले से पहले ही बता दिया जा रहा कि जूस के साथ नमक नहीं मिलेगा। कारण कि हर बार नमक की डिब्बी छूने के बाद हाथ धुलना मुश्किल होता है।
रिपोर्ट-सुबास लाल