अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से नगर पंचायत स्थित दुर्गा चौक पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूर्णमासी के दिन लगने वाले भव्य मेले तथा दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के उपरांत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा चौक पर एक भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां हजारों की संख्या में पहुँचकर लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम सायं शुरू हुआ जो देर रात तक लगातार चलता रहा। भीषण ठंड में भी भक्तों के हौसले बुलंद रहे लोगों ने भंडारे में पहुंचकर माता दुर्गा के प्रसाद को ग्रहण किया ,वहीं महिलाओं ने भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद