अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान में नगर पंचायत स्थित यूनियन बैंक के सामने श्री हरि कथा ज्ञान यज्ञ में रविवार दूसरे दिन भक्तों की काफी भीड़ रही। हरिकथा के दौरान भक्तों ने भक्तिरस में जमकर ठुमके लगाए और हरिकथा का रसपान किया। कथा वाचक ने श्री रामचरित मानस पर आधारित राम के जन्म उत्सव का वृतांत भक्तों को सुनाया। उन्होंने कहा कि हमारे दिव्य गुरु आशुतोष जी महाराज अक्सर यह कहते हैं कि भगवान आपके घट के भीतर ही हैं भगवान की शक्ति है वह आपके घट के भीतर है, उसे जानने के लिए भेदी (सद्गुरु) की आवश्यकता होती है। जब ऐसे ब्रह्म निष्ठ गुरु आपके जीवन में आते हैं तो केवल आपको भगवान की कथा ही नहीं सुनाते बल्कि आपके घर के भीतर ही दिव्य नेत्र के द्वारा ईश्वर के दर्शन करवाते हैं। रामचरितमानस में गोस्वामी जी ने वर्णन किया है कि जब गुरु मिलते हैं तो दिव्य नेत्र के द्वारा उसे परम प्रकाश रूप का दर्शन होता है। सोमवार को तीसरे दिन की कथा में भक्त प्रहलाद का प्रसंग होगा।
रिपोर्ट-आशीष निषाद