महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुद्ध पूर्णिमा पर गुरुवार को भोर से ही महराजगंज क्षेत्र के भैरव धाम पर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर बाबा भैरवनाथ का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद तमाम लोगों ने परिसर में सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया, तो महिलाओं ने कढ़ाही चढ़ाकर मन्नत मांगी और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान लगाए गए जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। वैसे तो प्रत्येक पूर्णिमा और मंगलवार को भैरव धाम पर मेले का आयोजन होता है। हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, लेकिन बुद्ध पूर्णिमा पर भीड़ कुछ ज्यादा ही दिखी। आधी रात के बाद से ही पूजा सामग्री व घरेलू उपयोग के वस्तुओं की दुकानें सज गई थीं। भोर से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने सरोवर में स्नान कर भैरवनाथ का दर्शन किया। बाबा भैरवनाथ को फल-फूल, बतासा, काली मिर्च की बोरी चढ़ाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।
भैरवानाथ के साथ ही धाम परिसर में मां काली और हनुमान जी को भी हलवा-पूड़ी का भोग लगाया गया। वहीं जिनकी मन्नत पूरी हो गई थी उनके घर की महिलाओं ने भैरव नाथ का दुग्धाभिषेक किया। दर्शन-पूजन के बाद लोगों ने जमकर मेला का लुत्फ उठाया और चाट-पकौड़ी से लेकर घरेलू उपयोग के वस्तुओं की खरीदारी की। इस दौरान भैरव बाबा की जय-जयकार होती रही। जून माह में गंगा दशहरा मेला भी आ रहा है। इसलिए इसकी भी तैयारियां शुरू हो गई है।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा