भगवान जगन्नाथ का दर्शन कर भक्तों ने मांगा सुख-समृद्धि का आशीष

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के गौरीशंकर व कदम घाट से रविवार को बाजे-गाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। इससे पहले व रास्ते भर श्रद्धालुओं ने उनकी आरती उतार सुख-समृद्धि की कामना की।
रथयात्रा जिस रास्ते से गुजर रही थी वहां लोग घरों से निकलकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का दर्शन-पूजन करने को आतुर दिख रहे थे। रथ के आगे चल रहे श्रद्धालु रास्ते की सफाई करते हुए आगे बढ़ रहे थे। ढोलताशा की आवाज और भगवान के जयकारे की गूंज घरों में रहने वालों को रथयात्रा के पहुंचने का संदेश दे रही थी। रास्ते भर लोग पूजा की थाली लेकर खड़े नजर आए। प्रभु के दर्शन-पूजन के बाद लोगों ने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और मन्नतें मांगीं। रास्ते भर हजारों लोगों ने भगवान जगन्नाथ की आरती उतारी और प्रसाद चढ़ाया। गौरीशंकर घाट व कदम घाट से निकली रथयात्रा में सबसे आगे ढोलताशा पार्टी चल रही थी। सैकड़ों श्रद्धालु भगवान के नाम का जयकारा लगाते हुए पीछे-पीछे चल रहे थे। दोनों स्थानों से निकली रथयात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने स्थान पर पहुंची। रथ में बैठे लोग रास्ते भर प्रसाद का वितरण करते हुए आगे बढ़ रहे थे। यहां पर भगवान जगन्नाथ को भींगा हुआ उड़द, चना और मटर चढ़ाया जाता है। प्रसाद में भी उसी का वितरण किया जा रहा था।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *