माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गनवारा बाजार से राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की अद्भुत झांकी के साथ तीन किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के माहुल पहुंचते ही भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर ने स्वागत किया और भाजपाइयों ने उस पर फूल बरसाये।
गनवारा बाजार से गाजे बाजे के साथ निकली यह तीन किमी लंबी शोभा यात्रा हिंद बालिका विद्यालय होते हुए माहुल पहुंची। जहां पर भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने शोभायात्रा का स्वागत करते हुए उस पर पुष्प वर्षा किया। इस दौरान जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र गूूंजता रहा। इस अवसर पर आशीष सिंह, संतोष सिंह बबलू, बाकेलाल सिंह, देवेंद्र सिंह, पुनीत सिंह रामलाल मौर्य, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे। इसी तरह माहुल के रामलीला मैदान से भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई जिसको पूरे कस्बे में भ्रमण कराया गया। इस मौके पर धरणीधर पाण्डेय, गोपाल चंद गुप्ता, अमित अग्रहरी, हरिकेश गुप्ता, बृजेश मौर्य, ब्रम्हेश्वर पाण्डेय मोनू, बसंत लाल सेठ आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह के सौजन्य से माहुल के शंकर तिराहे पर शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को चाय पान और प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह