श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया भण्डारे का प्रसाद

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्री दुर्गा जी न्यास समिति दुर्गा मंदिर के चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन श्री दुर्गा जी न्यास समिति द्वारा किया गया। भंडारे में नगर समेत दूर दराज से आए हुए लोगों ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया।
रविवार देर शाम इस विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया। महिलाओं और लड़कियों के लिए भंडारे में अलग व्यवस्था की गई थी जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। नवनीत जायसवाल ने बताया कि माता रानी के आशीर्वाद से चैत्र नवरात्र के अवसर पर इस विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों हजार की संख्या में लोग पहुंचकर माता रानी का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस दौरान चैत्र रामनवमी के अवसर पर निकाली गई मनमोहक झांकी के सफल आयोजन पर लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सफल आयोजन में मुख्य रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों व पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *