पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड बिलरियागंज अंतर्गत मानपुर गांव में मां कालिका मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजक जयदेव राय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड से किया गया और कुछ भजन गीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात भण्डारे का आयोजन किया गया।
ऐसी मान्यता है कि मंदिर प्रांगण में हर साल फरवरी माह में बसंत पंचमी के दिन से ही इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत होती है क्योंकि फागुन का महीना बस शुरू होने वाला है। इसलिए चइता, फगुआ गीत का शुभारंभ होता है और अब होली तक यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। मंदिर के मुख्य व्यवस्थापक हरीशचंद्र पांडेय का भजनभाव में विशेष योगदान रहता है। कार्यक्रम में भजन गायक कलाकार सुभाष पांडेय, संजय राय, बिट्टू राय, अभिषेक राय, कौशल राय, नरेंद्र राय, वीरेंद्र राय मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय