आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सावन के सातवंे सोमवार को जनपद के विभिन्न मंदिरों, शिवालयों में श्रद्वालुओं का रेला रहा। शहर से सटे भवरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को अवंतिकापुरी में मेला लगा। कस्बे के निजामाबाद मोढ स्थित शिव मंदिर पर भंडारे में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को प्रातः ही शिव मंदिरों मंे भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्वालुओं ने पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। अवंतिकापुरी धाम पर मंदिर में काफी भीड़ रही। मेले में दुकाने भी सजी रही। अवंतिका सामाजिक समिति के मुखराम गुप्ता, अरुण विश्वकर्मा, गुलाबचंद आदि कार्यकर्ताओं ने निःशुल्क स्टाल लगाकर श्रद्वालुओं की सेवा की। कस्बे के निजामाबाद मोढ स्थित शिव मंदिर पर भंडारे मंे लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा