तमसा से जल भर कर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महा शिवरात्रि नगर सहित ग्रामीण अंचलों में बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया। व्रतियों ने शिव मंदिर के सम्मुख प्रतिमाओं पर जगत कल्याण, जीवन के सुखद कल्याण के लिए भगवान भोले शंकर से प्रार्थना किया।
प्रधान संघ अध्यक्ष अंगद यादव, जिला पंचायत सदस्य राम प्रवेश यादव, गूजरपार मण्डल अध्यक्ष रामनरेश चौहान के नेतृत्व में नूरपुर सरायहाजी से सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष बच्चे गूजरपार तमसा नदी से जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए शिव मंदिर पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने हेतु भोले भंडारी से प्रार्थना किया।
नगर पालिका मुबारकपुर जय माता दी ग्रुप के सौजन्य से डमरू वाले की शिव बारात निकाली गई। जिसमें भगवान शिव, माता पार्वती, विष्णु भगवान, वीर हनुमान, नारद सहित भूत बैताल शामिल हुए। बारात अपने परम्परागत मार्ग नगर पालिका से चलकर छोटी एजेंटी, बड़ी एजेंटी, राम जानकी मंदिर, रोडवेज, अलीनगर, कटरा शिव मंदिर होते हुए संघत पर जाकर समाप्त हुआ। थानाध्यक्ष निहार नंदन कुमार, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा, सौरभ सिंह मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते नजर आए।
इस अवसर पर राजीव जायसवाल, दिनेश मोदनवाल, मनोज जायसवाल, संदीप, श्याम सुंदर, राजू दुबे, विद्या सागर जायसवाल, विजय वर्मा, बच्चू लाल, गोपाल जायसवाल, विशाल गुप्ता, डा.प्रीति रानी गुप्ता, गोलू जायसवाल, राजा, मनोज आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *