रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के रानी पोखरा स्थित हनुमानगढी मंदिर में मंगलवार को रोट पूजन के लिए श्रद्वालुओं की काफी भीड़ रही। यही स्थिति क्षेत्र के अन्य हनुमान मंदिरों में रही।
सावन के आखिरी सोमवार के बाद आने वाले मंगलवार को हनुमान जी को श्रद्वालु पूजन में रोट का चढ़ावा चढ़ाते है। मंगलवार को कस्बे के रानी पोखरे पर सुबह से ही श्रद्वालुओं की कतार लग गई। लोगों ने मंदिर में पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर में पूजन अर्चन के साथ ही आस पास बंदरों को चना लड्डू भी खिलाते रहे। जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। कस्बे का ऐतिहासिक मंदिर मुगल शासन के दौरान का है। यह लोगों के आस्था का केन्द्र है।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत व ग्रामीण इलाकों में हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। श्री हनुमान जी हर हिन्दू घरों में पूजे गए। ठोकवा, चना, लड्डू, पेड़ा, हलवा, पूड़ी, आदि का भोग लगाया गया। बाबा परमहंस जी, हनुमान मंदिर मेनरोड, नागा बाबा, श्री शंकर जी तिराहा, हनुमान गढ़ी सहित सभी मंदिरों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हवन पूजन से वातावरण सुगंधित हो उठा। हनुमान चालीसा पाठ व आरती किया गया। ग्रामीण अंचल में घर की महिलाओं ने सुबह से कढ़ाई चढ़ा पूड़ी हलुवा लड्डू का भोग लगा कर हनुमान जी की पूजा अर्चना की।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा/मुन्ना पाण्डेय