अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा में नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ के साथ में दिन सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने यज्ञ परिक्रमा करयज्ञ लाभ लिया। वहीं प्रतिदिन रासलीला का मंचन देख कर क्षेत्रवासी आनंदित हो रहे हैं।
रुद्र महायज्ञ महाकाली मंदिर नरैना में कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। महायज्ञ के सातवें दिन शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ परिक्रमा कर यज्ञ लाभ लिया। वहीं महायज्ञ प्रतिदिन एक बजे से लेकर 4 बजे तक ललित जी महाराज वंदन किशोरी जी दास द्वारा प्रवचन का क्षेत्रवासी आनंद लेते रहे। लोग भागवत कथा का सुंदर चित्रण सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं। वहीं शाम 7 बजे से वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जा रहा है। यज्ञाचार्य बाबा जयराम दास ने बताया कि विधि-विधान पूर्वक 19 को महायज्ञ की पुर्णाहुती व भंडारा का आयोजन किया गया हैं। इस दौरान पूरा क्षेत्र जयकारा से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर आयोजक उपेंद्र सिंह,अजय साहनी,टप्पू सिंह, दिवाकर सिंह, अतुल सिंह, रविंद्र सिंह, अभिषेक, चंदन, शिवम राय, धर्मेंद्र सोनकर, बंटू सिंह,चुन्नू सिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-फहद खान