हरिहरात्मक यज्ञ में रामकथा रसपान कर धन्य हो रहे भक्त

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर के करतालपुर स्थित रामजानकी मन्दिर पर महामण्डलेश्वर रामकृष्णदास जी महाराज की अध्यक्षता में चल रहे हरिहरात्मक महायज्ञ में अपने संगीतमय प्रवचन राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता रामेश्वरानंद महाराज ने श्रीराम महिमा का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि अखिल ब्रह्मांड के नायक श्रीराम के दिव्यादर्श भूमंडल के समस्त जीवों के मुक्ति, शांति, आनंद, समरसता के मूल आधार हैं। उनके आदर्शों का जीवन में अनुसरण करके पारिवारिक, सामाजिक संबंध और आध्यात्मिक साधना के समस्त लक्षण सिद्ध होते रहेंगे। सुधीर दास जी ने कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम धार्मिक मूल्यों के संस्थापक हैं, वे लोगों के अंतस्तल में विराजमान हैं। मुख्य यजमान डा. एस. सी. गुप्ता ने मानस पूजन किया। संचालन शम्भूदास ने किया। मौके पर पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन, डा. पारिजात बरनवाल, ज्ञानेन्द्र सिंह पप्पू, राम मूरत यादव पहलवान, महंत उपेंद्रदास , महंत संजय दास, कौशलेंद्र सिंह, कुलभूषण सिंह, मंगलदास, रणविजय सिंह, रमाकांत सिंह, सुरेश पांडेय, ब्रह्म सिंह, गायत्री पांडेय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *