रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की लखनऊ में हुई बैठक में देवी प्रसाद गुप्त सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये। देवी प्रसाद गुप्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पत्रकारों ने बधाई दी है। श्री गुप्त एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा डा.अजय गुप्त महामंत्री (लखनऊ) शंकर देव तिवारी को उपाध्यक्ष (आगरा) चुना गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह, प्रदीप वर्मा, मधुसूदन पाण्डेय, कृष्ण मोहन उपाध्याय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा