आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के निर्देश के क्रम में एवं जिलाधिकारी के आदेशानुसार मिशन शक्ति के तहत शारदीय नवरात्र की अष्टमी एवं नवमी के दिन देवी मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन-कीर्तन का आयोजन कराया जाएगा, जिसकी शुरुआत गुरुवार को की गई।
सूचना एवं संस्कृति विभाग के समन्वय से अष्टमी के अवसर पर भंवरनाथ मंदिर, पूर्वी माता धाम, दक्षिणमुखी देवी मंदिर, भैरव बाबा मंदिर, रैदोपुर दुर्गा मंदिर, मां पाल्मेश्वरी देवी धाम, शीतला माता मंदिर आदि स्थानों पर संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों/भजन-कीर्तन मंडलियों द्वारा सामाजिक व राष्ट्रीय मूल्यों व जन सामान्य को इससे जोड़ते हुए अखंड रामायण पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा मिशन शक्ति से संबंधित फोल्डर एवं पंफलेट का वितरण किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल