लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव बाजार की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ सोमवार की शाम बड़े ही हर्षाेल्लास और धार्मिक उत्साह के बीच किया गया। परंपरा के अनुसार भगवान गणेश की आरती एवं पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आरती की गूंज और भक्तिमय वातावरण में नगरवासियों ने जयकारों के साथ लीला का स्वागत किया।
आयोजक समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में रंगमंच पर कलाकारों ने पहला प्रसंग प्रस्तुत किया। मंचन के आरंभ होते ही पंडाल में जुटी भीड़ उत्साह से झूम उठी। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत दिखाई दिए।
रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने बताया कि यह रामलीला वर्षों से नगर की आस्था और परंपरा का प्रतीक रही है। आने वाले दिनों में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और रावण से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। आयोजन को भव्य बनाने के लिए भव्य सजावट, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
नगर ही नहीं, आस-पास के गांवों से भी श्रद्धालु और दर्शक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक समृद्धि का यह संगम आने वाले दिनों तक नगर में उत्सव का माहौल बनाए रखेगा।
इस अवसर पर धीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अरुण चौरसिया, कपिल चौरसिया, अंकित गुप्ता, सतीश मौर्य, नीरज तिवारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद