पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षकों की हर समस्या के लिए लड़ता रहूंगा: देवेन्द्र

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तरप्रदेशीय आयमिक शिक्षक संघ द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय शिक्षक सदन (भोलासिंह सभागार में गोरखपुर फैजाबाद स्नातक विधायक के निर्वाचित होने के उपरान्त प्रथम बार जनपद आगमन पर माला अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान ही स्नातक विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह में शिक्षक सदन के प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुये कहा कि संगठन द्वारा इस पुनित कार्य से समाज को सकारात्मक सन्देश मिलेगा और मानव जीवन भी सुरक्षित रहेगा। उन्होने ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित हर समस्या को सदन में उठाता रहूगा और विभागीय अधिकारियों से निस्तारण कराने का प्रयास करूँगा। जिला अहमक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिवेन्द्र प्रताप सिंह हमेशा पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षकों की समस्याओं को सदन में उठाते रहे हैं। संघ के जिला मंत्री जितेन्द्र कुमार राय में सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुये कहा कि शिक्षक संग हमेशा शिक्षक हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा। इस मौके पर राजेश सिंह, अजय सिंह, जयशंकर सिंह, अवधराज सिंह, प्रमोद लाल, अनिल सिंह, केदार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *