आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू विश्राम राय की पुण्यतिथि समारोह संयुक्त रूप से गांधी गुरूकुल इंटर कालेज भवरनाथ के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बालकेश दुबे तथा संचालन जिला मंत्री साकेत चतुर्वेदी ने किया। प्रदेश मंत्री शैलेश राय के प्रस्ताव पर जिला कार्यकारिणी आजमगढ़ का कार्यकाल अगले सम्मेलन तक के लिए बढ़ा दिया गया।
प्रदेश मंत्री शैलेश राय के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू विश्राम राय की कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सरस्वती इंटर कालेज किशुनदासपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सदस्य विधान परिषद देवेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के साथ वर्तमान सरकार ने जो अन्याय किया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अन्याय के विरूद्ध सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष होगा। उन्होंने कहा कि वेतन रोक कर किसी की भी सेवा समाप्त नहीं की जा सकती है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह तदर्थ शिक्षकों का अवरूद्ध वेतन तत्काल बहाल करे तथा राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन की बहाली की भी बात सोचे। प्रदेश मंत्रीर शैलेश राय तथा जिलाध्यक्ष बालकेश दुबे ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी ध्यान खींचा। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष सुनील राय तथा मंडल मंत्री दिनेश सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शेषनाथ मिश्र, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, आरपी राय, केडी राय, साकेत चतुर्वेदी, पुनीत राय, विश्वनाथ राय, नागेंद्र कुमार, सुनील राय, बलवंत श्रीवास्तव, रविशंकर लाल, अमित गुप्ता, हितेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार