आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सदर की बैठक रैदोपुर स्थित मीडिया कैंपस में रविवार को हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने की। सर्व सम्मति से बैठक में नव वर्ष के लिए सदर तहसील इकाई का गठन किया गया, जिसमें देवेंद्र मिश्र को तहसील अध्यक्ष सदर व आसीत कुमार को महामंत्री चुना गया।
इसके अलावा पूरी तहसील इकाई के पदाधिकारियों में अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा व राजेश सिंह, महामंत्री आसीत कुमार, मंत्री जय सिंह, संगठन मंत्री भूपेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, अजय सिंह, हिमांशु वर्मा, मानवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, भूपेंद्र मिश्र, संतोष यादव, शमशाद अहमद, बृजभूषण रजक, राजीव कुमार राव, धर्मेंद्र तिवारी, वेद प्रकाश शर्मा, दुर्गविजय सिंह, अभिमन्यु शर्मा, प्रदीप बर्मा, जय सिंह, प्रशांत राय, हीरालाल शर्मा, दीपक मिश्र आदि लोग मौजूद रहे। नई कमेटी का गठन करते हुए जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने कहा कि एसोसिएशन में जो दायित्व सदस्यों को दिया गया है वे अपने कर्त्यव्यों का पालन करते हुए संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। ताकि संगठन मजबूत रहे। संगठन की मजबूती के लिए हर सदस्यों का सहयोग मिलना जरूरी होता है। अन्त में नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्र ने कहा कि एसोसिएशन के प्रति हम सभी समर्पित भाव से कार्य करें, जिससे संगठन आगे बढ़ता रहेगा। संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने वाले सदस्यों का कहीं भी उत्पीड़न होता है तो एसोसिएशन सदैव उसकी लड़ाई लड़ेगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार