क्षेत्रीय जनता को मुख्य धारा में लाने तक जारी रहेगा विकास कार्य : जमाली

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजवादी पार्टी के नेता व विधान परिषद् सदस्य, पूर्व विधायक मुबारकपुर शाह आलम गुड्डू जमाली ने आजमगढ़ में अपने एमएलसी विकास निधि और पूर्वांचल विकास निधि के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को लगभग 78.66 लाख की सौगात दी। जिसके तहत सात निर्माण कार्यों का लोकार्पण करते हुए उसे जनता के पैसे को जनता को समर्पित बताया और आगे भी विकास जारी रखने का वादा किया। यह निर्माण कार्य जनपद के अजमतगढ, बिलरियांगंज, हरैया ब्लाक में सीसी रोड, इंटरलाकिंग, नाला, पटिया युक्त नाला और कब्रिस्तान बाउंड्री के रूप में हुआ। लोकार्पण होने से क्षेत्रीय जनता एमएलसी श्री जमाली के प्रति आभार जताया।
हर बार जनता के स्वास्थ्य और क्षेत्र के विकास को लेकर खुले दिल से अपने विधायक निधि और वेतन मद से दर्द बांटने वाले एमएलसी श्री जमाली ने इस बार विधानसभा सगड़ी अंतर्गत अजमतगढ़ ब्लाक के सगड़ी बाजार में स्थित कब्रिस्तान की बाउण्ड्री हेतु अपने विधायक विकास निधि से 10 लाख रूपए स्वीकृत किया, जिसके बाद कब्रिस्तान की चाहरदीवारी हुई। वहीं इसी ब्लाक के बखालिस बाजार में नाला के निर्माण के लिए उन्होंने 7.81 लाख रूपए अवमुक्त किये। साथ ही हरैया ब्लाक के सोनबुजुर्ग गांव में सीसी रोड के निर्माण को 10 लाख रूपए तो चांदपट्टी में पटिया युक्त नाली के निर्माण के लिए 10 लाख रूपए व इसी ब्लाक के करमैनी गांव में सीसी रोड का भी नव निर्माण कराया गया जिसका लागत मूल्य 9.95 लाख रूपए रहा। यह सभी विकास कार्य एमएलसी के विकास निधि से कराया गया।
इसके अलावा पूर्वांचल विकास निधि से एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली द्वारा विधानसभा गोपालपुर के बिलरियागंज ब्लाक के रसूलपुर गांव में इंटरलॉकिंग के कार्य हेतु 11.69 लाख रूपए व जगमलपुर गांव में 9.86 लाख रूपए की लागत से इंटरलाकिंग कार्य कराया गया। साथ ही साथ 9.35 लाख लागत से जोल्हापुर में इंटरलाकिंग कार्य को पूर्ण कराकर जनता को विकास का भरोसा दिलाया।
रिपोर्ट-दीपू खरवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *