फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में वर्तमान समय मंे विकास कार्य ठप पड़े हैं। उसका प्रमुख कारण ग्राम सभा के खाते में अब तक एक पैसा भी किसी मद का नहीं आया जिससे गांव में आवश्यक मरम्मत के कार्य भी नहीं कराये जा रहे। वहीं उपयुक्त समय मिट्टी के कार्य कराने का होने के बावजूद कहीं भी किसी गांव में मनरेगा मजदूरों द्वारा कोई कार्य नहीं किंया जा रहा है जिसका कारण वर्ष 2024-25 में गांवों में मनरेगा मजदूरों से कराये गए कार्य की मजदूरी अब तक नहीं मिली। न ही सरकार द्वारा अब तक पैसा ही आवंटित किया गया। प्रधान रामसिंगार यादव, आनारसी यादव, केदार नाथ, अंकुर यादव, मो.महताब, अनीता गोड़, सुरेन्द्र बहादुर यादव आदि ने बताया कि खेत खलिहान खाली हो गए हैं। इस समय मिट्टी के कार्य आसानी से हो सकते हैं। गांव के पोखरी तालाब आदि की सफाईं नालों की सफाईं खुदाई का कार्य हो सकता है। तालाबों में वर्षा ऋतु का पानी रोका जा सकता है। परंतु बजट न होने के कारण सारे कार्य ठप पड़े हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय