आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को वाराणसी सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स के तत्वाधान में ‘कैप्सिटी ऑफ बिल्डिंग प्रोग्राम’ के अंतर्गत ‘एक्टिव लर्निंग’ की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। तत्पश्चात विद्यालय के संगीत शिक्षकों द्वारा सुंदर गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी।
विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है जिससे शिक्षक अधिक सर्जनात्मक और उर्जावान बनते हैं तथा उन्हें कागजी कार्यवाही के बजाय छात्र पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अधिक समय मिलता है। नयी-नयी शिक्षण तकनीकियों द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास बहुत ही सहजता के साथ किया जा सकता है। कार्यशाला की प्रशिक्षिका दीपाली भुस्कुटे ने बताया कि विद्यार्थियों को कक्षा में क्रियाशील रखने के लिए समय प्रबंधन, बच्चों की क्रियाविधि में भागीदारी, एक दूसरे के विचारों का सम्मान, उनकी प्रतिपुष्टि आदि बहुत आवश्यक है। इक्कीसवीं सदी के लिए संचार, गहन समझ, सर्जनात्मकता तथा सहयोग की नितांत आवश्यकता है। बच्चों को संस्कारवान और सर्जनात्मक बनाने से ही देश के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सकता है। कार्यशाला में कुल तिहत्तर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार