विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत हुई गोष्ठी

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड सभागार में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के तहत प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर वक्ता श्रीकृष्ण गीता इंटर कॉलेज लालगंज के भूगोल प्रवक्ता राधेश्याम और इतिहास प्रवक्ता लवकुश सिंह मौजूद रहे।
राधेश्याम ने कहा कि धरती का विकास उत्तर प्रदेश के विकास पर आधारित है। उन्होंने जोर देकर कहा कि रोजगार पाने से अधिक महत्वपूर्ण रोजगार सृजन है, और इसी सोच से ही विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। लवकुश सिंह ने जापान के विकास की कहानी का उदाहरण देते हुए उससे प्रेरणा लेने की बात कही।
गोष्ठी में समूह सखी सरिता ने अपने समूह की योजनाओं और उनके जरिए जीवन में आए बदलावों को साझा किया। खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने सरकारी योजनाओं के साथ जनसहभागिता को विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान की सबसे अहम कड़ी बताया। वहीं एडीओ आईएसबी दीपक सिंह ने भी विषय पर अपने विचार रखे। अवधेश सिंह, ग्राम प्रधान तरफकाजी संजय चौहान आदि ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर राजेश सिंह, अखिलेश कुमार, दिनेश कुमार, बाल गोविंद यादव, संजय चौहान, प्रदीप चौहान, विशाल यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सहायक विकास अधिकारी गणतंत्र श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *