आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 नवंबर से 26 जनवरी तक के सफल क्रियान्वयन के संबंध में भारत सरकार द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी, संयुक्त सचिव, विद्युत मंत्रालय शशांक मिश्र आईएएस की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी शशांक मिश्र ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। जन सामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों, अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना तथा यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण द्वारा संभावित लाभार्थियों का नामांकन, चयन तथा स्वच्छता सुविधाएँ, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएँ, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएँ, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण करना है। उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि आपके लिये यह एक अवसर है, जिसके माध्यम से केन्द्र, राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ छूटे एवं पात्र लाभार्थियों को दिलाया जा सकता है। उन्होंने आम जनमानस को इस योजना के माध्यम से जागरूक करने, छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए लाभाविंत करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक दिवस में आयोजित होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ्स को अपलोड करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि.रा. आजाद भगत सिंह, एएसपी शैलेन्द्र लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इनसेट-
विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण-डीएम
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कमेटी का गठन करते हुए सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने नोडल अधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों एवं मार्ग दर्शन का पूर्णतः अनुपालन सम्बंधित विभागों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी का पूरा प्रयास रहेगा कि छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर संचालित योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग, ग्राम विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, एलडीएम, सीएमओ अपने-अपने विभागों से संबंधित तैयारी को पूर्ण करें तथा कार्यक्रमों के संचालन के लिए नोडल अधिकारी नामित करें। सीएमओ ब्लॉक स्तर पर एमओआईसी तथा डीसीपीएम को आपस में कोऑर्डिनेट करने के निर्देश दें। आरबीएसके की टीम तैनात रहे। सीएमओ आयुष्मान कार्ड के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। कृषि विभाग ऑर्गेनिक खेती व श्री अन्न के बारे में गंभीरता से प्लान बनाकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के कम से कम 50 लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहंे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में लाभार्थी की सक्सेस स्टोरी की वीडियो बनाएं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग या गरीब वर्ग के लाभार्थी से उसका बयान लेकर वीडियो बनाएं, जिससे वह अपने पूर्व की स्थिति एवं वर्तमान की स्थिति की जानकारी दें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभात फेरी निकलवायें, क्विज प्रतियोगिता करवायें। उन्होने कहा कि प्रश्न का विषय एक जैसा हो, एक ही लेवल के प्रश्नों का मानक तैयार कर प्रतियोगिता करायें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार